Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
विकास की खुली पोल, सड़के बनी सुरंग, कही फंसी बस तो कही धसी ट्रक
जौनपुर। जिस परियोजना के बल पर नगर विधायक व सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव सीना ठोकर कहते है मैंने जितना विकास कार्य कराया उतना किसी नेता ने नही कराया , वही विकास गुरुवार की पूरी रात हुई बारिश ने मंत्री के दावे की कलई खोलकर रख दिया। डीएम ऑफिस से लेकर नगर के कई मुख्य मार्गों तक सड़क में पोल हो गया , कही स्कूल बस फंस गई तो कही ट्रक , सड़क में सुरंग देखकर जनता भाजपा सरकार को कोसती रही। आनन फानन में सड़क में हुए पोल को गिट्टी डालकर पाटा गया।
नगर में बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन का कार्य मानक विहीन होने का दंस जनता झेल रही, बारिश के चलते जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क में पोल हो गया जिसमें बच्चों से भरी एक प्राइवेट स्कूल बस धस गई, क्रेन बुलाकर बस को निकाला गया, उधर कटघरा मोहल्ले में चुंगी से लेकर काफी दूर तक की सड़क सुरंग में तब्दील हो गई, इस सुरंग नुमा सड़क में एक ट्रक फंसी नजर आयी। लोग अपनी जान हथेली पर लेकर आते जाते नजर आए।
इसके अलावा कई जगह विकास कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल गयी। रास्ते गुजरने वाले बीजेपी सरकार को कोसते नजर आए।