सड़क के किनारे लगा कचरों का अम्बार, राहगीर परेशान, अधिकारी बेपरवाह

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

सड़क के किनारे लगा कचरों का अम्बार,
राहगीर परेशान

नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित विभागीय लोग बेपरवाह

जौनपुर। जिले के कजगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे कचरों का अम्बार लगा हुआ है|जिसके कारण इस मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों के मुसीबत का कारण बना हुआ है इसके बदबू से लोग परेशान नजर आ रहे है| बताया जाता है कि सड़क के किनारे नगर पंचायत द्वारा बाजार का कूड़ा कचरा फेकें जाने से इस सम्पर्क मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर कूड़े के बदबू से भी पुरी तरह से परेशान नजर आते है। उपरोक्त समस्या का निराकरण करने की बजाय नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए हैं।मालूम हो कि नगर पंचायत में कचरा स्थल न होने के कारण हर दिन कस्बे से निकलने वाले कूड़ा कचरा को निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे फेंका जाता है। कूडा निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण सड़क के किनारे फेका गया कूड़ा-कचरा सड़क पर आ जाता है जिसके चलते इस समय सड़क पर गन्दा पानी डूबा हुआ है जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उक्त प्रकरण की ओर क्षेत्रवासियों ने विभागीय लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र इस प्रकार की समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *