देश शहीदों के बलिदान का ऋणी रहेगा : डॉ हरेन्द्र

Alok Verma, Jaunpur Bueauro

देश शहीदों के बलिदान का ऋणी रहेगा : डॉ हरेन्द्र

सिरकोनी ब्लॉक के गोपीपुर गांव में शहीद राकेश सिंह की शहादत दिवस मनाया गया। जफराबाद।देश सुरक्षा में लगा जवान शहीद होता है तो देश उसका ऋणी हो जाता है।क्योंकि शहीद अमर हो जाता है।यह बातें शुक्रवार को सिरकोनी ब्लॉक के गोपीपुर गांव के शहीद राकेश सिंह के बीसवीं शहादत दिवस के मौके पर बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि राकेश सिंह वर्ष 2004 में अरुणांचल प्रदेश के संजोई मीरपुर में “ऑपरेशन राइनो “के दौरान शहीद हुए थे।उनको नमन करके हम लोग कृतार्थ हो रहे है।शहीद शब्द जेहन में आते ही गर्व की अनुभूति होती है।

विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख वंशराज सिंह ने कहा कि हम लोग शहीद के सम्मान में जो भी करें वह कम है।एसडीएम सदर पवन सिंह ने कहा कि शहीद की कोई जाति नही होती।शहीद भारत माँ का सपूत होता है।वह अपने प्राणों को हमारे सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते है।

विशिष्ट अतिथि के ही रुप मे बोलते हुए बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा राकेश सिंह ने अपनी शहादत से जौनपुर का नाम रोशन किया था।वे नवयुवाओं के लिए प्रेणादायक है।उनके नाम से प्राथमिक विद्यालय के लिए प्रयास किया जाएगा।

इसके अलावा कार्यक्रम को जगदीश कुमार सिंह रिटायर्ड सूबेदार मेजर,इंद्रप्रकाश सिंह,डॉ राजेश कुमार पूर्व सैनिक,कैप्टन अजित पाण्डेय,रामसूरत यादव,मेजर के के सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।इसके पहले अतिथियों ने शहीद की पत्नी सरोज सिंह,पुत्र सुधीर सिंह रोशन तथा दूसरे पुत्र अश्विनी सिंह (सैनिक) के साथ शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान आरती अखिलेन्द्र सिंह तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर अखिलेन्द्र सिंह,शिवम सिंह गोलू, विशाल मिश्र,अमित सिंह जुगनू,कामरेड जयप्रकाश सिंह एडोकेट,संत कुमार चौबे,पीयूष सिंह,सौरभ सिंह,विकास सिंह,कमलेश प्रजापति,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *