सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो कर्मचारी, वेतन रोका

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो कर्मचारी, वेतन रोका

जफराबाद।मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में दो कर्मचारियों को अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया।इसके साथ ही उन दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
सीएमओ लक्ष्मी सिंह दिन लगभग साढ़े 12 बजे दिन में वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई।उस समय वह जब टेस्टिंग लैब में पहुंची। वहां पर लैब टेक्नीशियन प्रभात मौर्य तथा ब्लॉक लेखा प्रबंधक आनंद मिश्र अनुपस्थित रहे।अनुपस्थित कर्मियों के वारे में जब उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी नेहरूनगर डॉ राजीव कुमार से पूछताछ किया।उन्होंने कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नही दिया।जिसपर उन्होंने दोनो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दिया कि अगर कोई भी लापरवाही करेगा तो उस पर कार्यवाही होनी तय है।सीएमओ के इस निरीक्षण के दौरान हड़कम्प मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *