खुर्शीद और नदीम के बीच छिड़ी जंग में कूदा अण्डरवर्ल्ड डॉन अबुसलेम का गुर्गा गुर्गे ने दी मुझे जान से मारने की धमकी: खुर्शीद अनवर

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

खुर्शीद और नदीम के बीच छिड़ी जंग में कूदा अण्डरवर्ल्ड डॉन अबुसलेम का गुर्गा
गुर्गे ने दी मुझे जान से मारने की धमकी: खुर्शीद अनवर

सत्यवीर बोलेः नदीम को बदनाम करने की हो रही है साजिश

जौनपुर। पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नही ले रहा है। आज खुर्शीद ने एसपी से मिलकर शिकातय किया कि मेरे द्वारा नदीम जावेद पर दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने के लिए सात समुन्दर पास बैठा अण्डरवर्ल्ड डॉन अबुसलेम के गुर्गो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नदीम जावेद की तरफ से कमान सम्भालते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सत्यवीर सिंह ने विधायक के आवास पर पत्रकारवार्ता बुलाकर कहा कि पूर्व विधायक की बढ़ती लोकप्रियता से घबराये लोग फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे है। उन्होने यह भी कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नदीम जावेद के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।
सोमवार को खुर्शीद अनवर खान ने एसपी डॉ अजयपाल शर्मा से मिलकर शिकायत किया कि बीते 12 सितम्बर की रात करीब आठ बजे शकरमंडी मोहल्ले में मेरे साथ बदमाशों ने मारपीट किया तथा मेरा मोबाइल फोन छिनकर बदमाश फरार हो गये थे। इस मामले में मेरे द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व विधायक नदीम जावेद , दीपक जायसवाल व चार अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुझे एफआइआर वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही है। मेरे मोबाइल नम्बर के वाट्सअप पर एक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी गयी कि मैं दुबई से जुल्फी खान बोल रहा हूं मैं अण्डरवर्ड डॉन अबूसलेम का आदमी हूं नदीम जावेद के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा वापस ले लो नही तो तुम्हे जान से मार देगें। उसके बाद दूसरा कॉल आया उसने कहा कि मै अण्डरवर्ड डॉन अबूसलेम का भाई हूं तुम मुझसे लखनऊ में आकर मुझसे मिलो पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमें के बारे में मुझे तुमसे बात करना है।

एसपी से मिलने के बाद खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत किया।

उधर खुर्शीद की बाइट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद नदीम जावेद की तरफ से कमान सम्भालते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सत्यवीर सिंह ने आनन फानन में विधायक आवास पर पत्रकारवार्ता बुलाकर कहा कि नदीम जावेद जौनपुर सदर से 2012 से 2017 तक लोकप्रिय विधायक रहे हैं वे अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं तेलंगाना के बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा उनको राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया, जिनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का लाभ पार्टी को मिला और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी, राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद जौनपुर में कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन कराने की तैयारी चल रही है कुछ दिनों पूर्व हमारे राष्ट्रीय नेता नदीम जावेद ने तेलंगाना सहित राज्यों के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं से मुलाकात कर उन्हें जौनपुर में होने जा रहे महाधिवेशन के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद से लोगों की घबराहट साफ दिखाई दे रही है जिस व्यक्ति को मोहरा बना कर नदीम जावेद के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं वो व्यक्ति पूरी तरह से ब्लैकमेलर बन गया है, लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनैतिक और अनर्गल आरोप लगा कर धन‌उगाही करना उसका पेशा बन गया है, जिस समय यह घटनाक्रम हुआ उस समय नदीम जावेद एक जिम सेंटर में थे, दिल्ली में जिसकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास मौजूद हैं, नदीम जावेद पिछले 27 वर्षों से राजनीति में हैं उनके खिलाफ देश भर में कहीं कोई एफआईआर नहीं है, जो व्यक्ति नदीम जावेद जी के ऊपर आरोप लगा रहा है उसने खुद नदीम जावेद जी से लाखों रुपए अपनी मजबूरियों का हवाला देकर लिया है जिसकी बैंक डिटेल भी उपलब्ध है, नदीम जावेद जी के पिता का एक लम्बा राजनीतिक जीवन रहा है क‌ई बार महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य के क‌ई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है, जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से करें ताकि एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ रची जा रही साज़िश के पीछे खड़े लोगों के चेहरे जनता के सामने आ सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *