Bueauro,
यूपी के पूर्व IAS अफ़सर के घर ED का छापा
उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी से रिटायर IAS अफ़सर एवं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO रहे मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है
यह कार्यवाही IAS अफ़सर के चंडीगढ़ स्थित आलीशान कोठी के साथ ही दिल्ली, नोएडा, मेरठ और गोवा स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला है।
ED के छापों में करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ कीमत के सोने के जेवरात और तमाम संदिग्ध दस्तावेज & प्रॉपर्टी के पेपर बरामद हुए हैं।
इन पर कई गम्भीर इल्ज़ाम है यह Noida के CEO रहते हुए कई बड़े बिल्डर को फ़ायदा पहुँचा था