ब्यूरो,
पश्चिम बंगाल: कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने व अधिकांश मांगे मानने के बावजूद हड़ताली डॉक्टरों का काम पर लौटने से इनकार
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने के साथ ही हड़ताली डाक्टरों की अधिकांश मांगे मान ली हैं !
इसके बावजूद हड़ताली डॉक्टरों का काम पर लौटने से इनकार,
बीते दिनों सात घंटे चली बैठक के बाद व मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
डाक्टरों ने कहा कि वे अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी सभी मांगे नहीं पूरी हो जातीं…