ब्युरो,
रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में महिंद्रा XUV-700 डूबी, गाड़ी में बैठे HDFC बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत
फरीदाबाद में रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में महिंद्रा XUV-700 डूब गई. इसमें बैठे HDFC बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी की मौत हो गई.
अंदाजा नहीं था कि पानी इतना भरा होगा. कार पानी में बंद होकर लॉक हो गई. वो बाहर नहीं निकल सके…