Bueauro,
कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद पर लगा हत्या की साजिश रचने और लूट कराने का आरोप
जौनपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद पर लगा हत्या की साजिश रचने और लूट कराने का आरोप
पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने लगाया आरोप
जौनपुर: पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने कहा कि नदीम जावेद मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं
जौनपुर। पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से जान माल की रक्षा करने की मांग की है।
खुर्शीद अनवर खान 2012 से 2017 तक नगर विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रह चुके हैं। खुर्शीद अनवर खान ने कहा कि नदीम के बहुत से राज मुझे पता है इसलिए नदीम जावेद ने पिछली रात शकर मंडी चौराहे पर अपने गुंडों से मेरा फोन छीनवाया और मुझे पिटवाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद इसके पहले भी मेरी हत्या कराने का प्रयास किया है।
खुर्शीद अनवर खान अमर उजाला में पत्रकार रहे हैं और बाद में नदीम जावेद के प्रतिनिधि भी रहे हैं।
जौनपुर में पत्रकारों से दुर्व्यवहार का पिछले कुछ दिनों में ये तीसरा मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर इस संबंध में दोनो पक्षों की तरफ से बयानबाजी हो रही है लेकिन इससे कांग्रेस पार्टी की छवि को धक्का लगा है। राहुल गांधी जहां कांग्रेस को रसातल से निकालकर मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद का यह कृत्य पार्टी की छवि को खराब कर रहा है।