Bueauro,
यूपी सचिवालय में देर से आने वाले कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस
लखनऊ –
यूपी सचिवालय ने बॉयोमैट्रिक हाजिरी का डाटा निकलवाया,देर से आने वाले कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस,बॉयोमेट्रिक हाजिरी न लगाने वालों को मिलेगा नोटिस,1 जुलाई से 15 सितंबर तक बॉयोमैट्रिक डाटा निकलवाया,नोटिस देने के लिए आज छुट्टी के दिन खुला सचिवालय,सचिवालय में 60% से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से आते हैं, दफ्तर का समय 9.30 बजे,10 बज के बाद आते हैं कर्मचारी,30% कर्मचारी बायोमिट्रिक हाजिरी का नहीं करते हैं उपयोग .