ब्यूरो,
साहित्यकारों को सम्मानित करने का मौका मिला: अखिलेश यादव
हिंदी दिवस की सब को शुभकामनाएं देता हूं.
आज उदयप्रताप जी को बधाई व धन्यवाद देता हूं.
आज साहित्यकारों से मिलने का मौका दिया.
आदरणीय बिस्मिल्ला साहब को बधाई देता हूं.
जब कभी कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ जरूर हम न्योता देंगे’.
आज हिंदी को जिस रूप में बढ़ाया जाना चाहिए था नहीं हुआ.
आजादी के समय में भी हिंदी की बड़ी भूमिका रही है.
भाषाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए.
राम मनोहर लोहिया जी ने हिंदी को बढ़ाने का काम किया.
उस काम को हम आगे लेकर चलेंगे…