ब्यूरो,
अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर में हिन्दी दिवस के अवसर पर कई साहित्यकारों को किया सम्मानित…
आज हिंदी दिवस के दिन आज हम लोग मिल रहे हैं, बहुत दिनों बाद आज मिलकर खुशी हो रही है..
हमारी भारतीय भाषा हिंदी को बढ़ाने की आवश्यकता है, हम जितनी अन्य भाषाओं का सम्मान करते हैं,उतना ही हिंदी का सम्मान करना चाहिए.
जिस किताब महावीर कर्ण किताब का विमोचन हुआ इससे सीखने को मिलता है, मित्र को पता था, युद्ध हार जाएंगे, लेकिन मित्र दुर्योधन के साथ खड़ा रहा..
हिंदी दिवस पर आप सभी को बधाई.
दानवीर कर्ण पर सोचें तो राजनीति में अपने विचारों सिद्धांत को लेकर हम तैयार रहेंगे.
दिनकर जी ने लिखा कर्ण पर रश्मिरथी में जो लिखा है उससे बेहतर नही लिखा जा सकता.
जो शुद्र पर बात लिखी उससे बेहतर नही हो सकता.
ऐसे ही सपा बसपा का गठबंधन देश की राजनीति को बदलने वाला था, लेकिन नही चल सका, ये बात बहुत छोटी है कि किसने किसका फोन नही उठाता !!
जिस समय मुझको सूचना मिली बसपा के महानुभाव मंच पर साथ बैठे थे..इसपर मैंने खुद उनसे पूछा.
NCRB के आंकड़े निकालेंगे तो अकेले वाराणसी की नही, पूरे प्रदेश में हो रही है, पुलिस पूरे प्रदेश में घटना को छिपाने का काम कर रही है.
फेक एनकाउंटर की बात आपको पता है, रात में एनकाउंटर करके, सुबह प्रेस नोट आ जाता है.
मठाधीश सवाल पर जवाब
जिन सन्तो को बुरा लग रहा है, उन्हें बताना चाहिए जब एक नारा चला … इनको मारो जूते चार – इसपर बुरा नही लगा था क्या?? आज गूगल का जमाना है..
भाजपा के जाति के सवाल ओर जवाब – जितने भी एनकाउंटर हुए है सपा ने सब पर सवाल उठाया है..
370 के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं,समाजवादी पार्टी वहां चुनाव लड़ रही है, राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए छोटे राज्य में अच्छे मौके मिलते हैं.
अयोध्या को लेकर मैंने जो कहा वो पूरे प्रदेश में हो रहा है,इनके नेता केवल जमीन नही तालाब तक कब्जा कर ले रहे हैं..