मंगेश यादव के घर पहुंचा यादव महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

मंगेश यादव के घर पहुंचा यादव महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल

राष्ट्रीय महासचिवद्वय के नेतृत्व में पहुंचे स्वजातीय बंधुओं ने कहा कि इसको लेकर होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन

जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव के निर्देश पर गुरूवार को महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव/मीडिया प्रभारी एवं रामधर यादव राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता के नेतृत्व में बक्शा क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी स्व मंगेश यादव के परिवार से मिला जिसे फर्जी मुठभेड़ में एसटीएफ द्वारा मार दिया गया है। गांव वालों से सम्पर्क करके वास्तविकता जानते हुये प्रतिनिधिमण्डल ने आस—पास के गांव के लोगों से भी जानकारी प्राप्त किया। स्व. मंगेश यादव के पिता राकेश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार एसटीएफ की एक टीम मंगेश को उठा ले गई। दूसरी टीम परिवार सहित गांव वालों को पूछताछ के नाम पर उलझाकर रखी थी। यही बात गांव के लोग भी बता रहे थे। अन्त में यही निष्कर्ष निकाला है कि मंगेश यादव की एसटीएफ द्वारा हत्या की गई है न कि मुठभेड़ हुई है।

प्रतिनिधिमंडल में विधान चन्द्र यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डा शंकर सरण यादव राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी, दीपेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष समाजवादी जनक्रांति पार्टी, राजकुमार यादव प्रदेश महासचिव, डा जंग बहादुर यादव प्रदेश सचिव, नितेश यादव संस्थापक शिक्षण संस्थान, बबलू यादव, आजाद यादव एडवोकेट, शेरू यादव, हरीश यादव, आशीष यादव, रिंकू सिंह यादव, राजेश यादव, सर्वेश यादव जिलाध्यक्ष भदोही, विनोद यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भदोही, विनोद यादव जिला महासचिव भदोही, बृजेश यादव जिलाध्यक्ष जौनपुर/जिला पंचायत सदस्य, कमलेश यादव फौजी प्रदेश सचिव, हवलदार यादव जिला उपाध्यक्ष जौनपुर, अरूण यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष जौनपुर, संतोष यादव फौजी जिला उपाध्यक्ष जौनपुर, श्याम लाल यादव जिला सचिव जौनपुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव को स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु यादव महासंघ शीघ्र ही प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा करेगा। साथ ही उन्होंने दोनों राष्ट्रीय महासचिव रामधर यादव और दिनेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे एक अनुरोध पर हरदम कदम से कदम मिलाकर संघर्ष के लिए तत्पर रहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *