आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
लाठी-डण्डे से मारने-पीटने के साथ ही नगदी, जेवर लेकर प्रधानपति फरार
प्रधानपति ने लाठी—डण्डे से पीटकर नगदी व जेवर छीन लिया
आरोप: पेसारा प्रधानपति ने महिला के घर में घुसकर मचाया ताण्डव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पेसारा गांव के प्रधानपति की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है जहां गांव के ही एक गरीब महिला के घर में गलत नीयत से जबरन घुसकर बिना कारण के ही मारने-पीटने के साथ ही जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता साधना पत्नी पिंटू ने बताया कि प्रधानपति जयहिंद पुत्र पांचू सहित अन्य लोग बुधवार की शाम को जबरन घर में घुसकर घर का दरवाजा तोड़कर तांडव मचाने के साथ गालियां देते हुए लाठी-डंडे व ईट से मारकर नगदी समेत जेवरात लेकर घर में मौजूद नाबालिग को उठाकर पटककर फरार हो गये। महिला के आँख में गंभीर चोटे आई है। पीड़िता गुरुवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।