मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच को लेकर आगे आया यादव महासंघ, राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच को लेकर आगे आया यादव महासंघ
जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन: दिनेश फौजी

जांच करके पीड़ित परिवार को न्याय के साथ दोषी को सजा मिले: डा. यदुवंशी

जौनपुर। मंगेश यादव एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराने को लेकर अखिल भारतीय यादव महासंघ के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। मंगेश यादव निवासी अगरोरा थाना बक्सा जनपद जौनपुर को पीड़ित परिवार के अनुसार विशेष टास्क फोर्स तथा बक्सा थाना पुलिस द्वारा डकैती का मामला दिखाकर रात्रि 2 बजे घर से पूछताछ के लिये ले जाकर थाना में दो दिन रखा जाता है। इसके बाद मुठभेड़ दिखाकर हत्या कर दिया जाता है। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने कहा कि जिस लूट में मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया, उसमें अन्य जाति के लोग भी आरोपी थे। यहां तक कि मुख्य आरोपी को सही सलामत आत्मसमर्पण करवाया गया और मंगेश को यादव होने की सजा भुगतनी पड़ी।

इसी क्रम में अन्तरराष्ट्रीय यदुवंशी परिषद के संयोजक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि मंगेश यादव प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार न्यायिक जांच करवाये जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वहीं जो भी दोषी हो, उसे दण्डित भी किया जाना चाहिये। इस अवसर पर राजेश यादव लोहिया प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, डॉ जंग बहादुर यादव, जवाहर लाल यादव, फूलचन्द यादव, बृजेश यादव जिला पंचायत सदस्य, अनिल यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, अरुण यादव एडवोकेट, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, पंकज यादव, नीरज यादव, राम साहब यादव प्रधान, राकेश यादव एडवोकेट, अवधेश यादव, मैन बहादुर यादव, राजनाथ यादव, कृष्ण कुमार यादव सभासद, कमलेश यादव फौजी, हवलदार यादव फौजी, अनिल यादव फौजी, संतोष यादव फौजी, श्याम लाल यादव फौजी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *