आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
त्रिलोचन महादेव बाजार में नाली की समस्या को लेकर व्यापारी आक्रोशित: अनुराग वर्मा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में नाली की समस्या को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उक्त बातें व्यापारी नेता अनुराग वर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कही। साथ ही बताया कि विगत पिछले कई वर्षों से नाली की समस्या को लेकर बाजारवासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब बाजार के व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे, क्योंकि विगत पिछले कई वर्षों से नेताओं और अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। बाजार के व्यापारी कई वर्षों से इंतजार करते रहे लेकिन आज तक नाली की समस्या से निजात नहीं मिल पाया। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से आए दिन बाजार में आपसी बात विवाद मारपीट होते रहते हैं। बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया कि पूर्व में रहे तमाम जिलाधिकारी को पत्रक भी सौंपा गया मगर मामला निराशाजनक ही रहा। इस मामले को लेकर 4 सितम्बर को उपजिलाधिकारी केराकत के मोबाइल पर फोन किया मगर रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद श्री वर्मा ने जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर फोन करके अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी केराकत के मोबाइल पर कई दिनों से कई बार फोन करने पर फोन न उठाने की बात तो पीआरओ ने बताया कि मैं अभी एसडीएम को बताता हूं। वह आपसे बात करेंगे। कुछ समय बाद एसडीएम से श्री वर्मा की वार्ता हुई जब उन्होंने एसडीम को त्रिलोचन बाजार में आकर व्यापारियों की समस्या को सुनने की बात कही तो वह भी गोल—मटोल की बात करने लगे जिससे त्रिलोचन बाजार के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी भी व्यापारिक समस्या को सुनने से कन्नी काटते हैं। अब व्यापारी शान्त नहीं बैठेगा जो बाजार बन्द करके बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगा।