10 दिवसीय मिशन वीरांगना शक्ति मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न, 120 छात्राओं को दिया प्रमाण पत्र

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

10 दिवसीय मिशन वीरांगना शक्ति मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न
सीओ सिटी व लॉ कालेज के प्राचार्य ने 120 छात्राओं को दिया प्रमाण पत्र

 

जौनपुर। नगर के मियांपुर में स्थित सूर्यबली पब्लिक स्कूल में चल रहा 10 दिवसीय मिशन वीरांगना शक्ति मिर्क्स मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने 120 छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जिसे पाकर छात्राएं बहुत खुश हुईं। यह आयोजन मां लालती ताइक्वांडो एसोसिएशन के सानिध्य में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण मिश्रा द्वारा हुआ जहां विद्यालय की कुल 120 लड़कियों ने भाग लिया। सोमवार को दसवें दिन समापन अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष मिश्रा और वॉरियर स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा भी मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों ने एक—एक करके सभी छात्राओं को मिशन शक्ति का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मिशन वीरांगना के संचालक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम 2019 से करीब 50000 बच्चियों को मार्शल आर्ट सिर्फ डिफेंस में दक्ष कर चुकी है। यह मुहिम अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता सिंह, शिवम सर सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिका, छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्या ममता सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *