पेंशनर्स की मांगो पर सरकार की उदसीनता पर बैठक मे आक्रोश

पेंशनर्स की मांगो पर सरकार की उदसीनता पर बैठक मे आक्रोश

 

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी बी सिंह ने प्रदेश स्तर पर बारह सत्रीय मांग पर प्रदेश के वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना से हुई वार्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि पेंशनर्स के पेंशन राशिकरण की धनराशि की वसूली पन्द्रह बर्ष तक की जाती है जिसके विरूद्ध काफी पेंशनर्स माननीय उच्चन्यायालय एवं माननीय ट्रिब्यूनल मे रिटयाचिका दाखिल किए है जिसमे सभी को स्थगन आदेश प्राप्त हुआ है,जिसके अनुपालन मे वित्त विभाग के निर्देशानुसार निदेशक कोषागार के स्तर से अग्रिम आदेश तक वसूली स्थगित कर दिया गया ।वित्त मंत्री से संगठन के शिष्टमंडल ने पन्द्रह बर्ष तक की बसूली को घटाकर दस बर्ष करने की मांग करते हुए तथ्यात्मक रूप औचित्य सहित धन्यवाद अवगत कराया गया ।अन्यथा वडी संख्या मे इससे सम्बन्धित माननीय उच्चन्यायालय मे रिटयाचिकाये सरकार के बिरूध्द दाखिल होगी जिसके लिए सरकार उत्तर दायी होगी। बैठक मे संगठन के जनपदीय अधिवेशन पर अगली बैठक मे बिचार करने पर भी विचार किया गया।
बैठक मे अन्य बक्ताओ ने पेंशन राशिकरण की वसूली पन्द्रह बर्ष के स्थान पर दस बर्ष करने सहित सभी बारह सत्रीय मांग की लम्बे समय से सरकार के स्तर पर लम्बित रहने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण न होने पर आन्दोलन का संकल्प व्यक्त किया गया ।बैठक को मुख्य रूप से संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राकेशकुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी,कंचन सिंह, ओंकार मिश्र, राम केश यादव, कृपाशंकर उपाध्याय, मंजूरानीराय, रमाशंकर निषाद ,नन्दलाल सरोज,शेषनाथ सिंह,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शमशीर हसन,बिक्रमाजीत यादव , एस डी यादव, महेन्द्र नाथ पाठक,हीरालाल पाण्डेय, कालिका प्रसाद यादव, लालजी शुक्लाआदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर बडी संख्या मे पेंशनर्स उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला मन्त्री राजबली यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *