रिलायंस राइट इश्यू से निवेशकों की चांदी, आज आखिरी मौका

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू की राइट्स एंटाइटेलमेंट(आरई) की खरीद फरोख्त में गुरुवार को निवेशकों ने जमकर चांदी काटी।  रिलायंस आरई का गुरुवार को शेयर बाजार में कुल 3.4 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। रिलायंस आरई में एक दिन में होने वाली यह सबसे अधिक शेयरों की ट्रेडिंग है। आज रिलायंस आरई में कारोबार का आखिरी दिन है। कारोबार 20 मई से शुरू हुआ था।

शेयर बाजार में रिलायंस के राइट्स एंटाइटेलमेंट के वाल्यूम वेड औसत मूल्य (वीडब्ल्यूएपी) ने नई ऊंचाइयों को छुआ। वीडब्ल्यूएपी गुरुवार को 221.51 रहा। यह पिछले दिन के कारोबारी मूल्य से 23.2 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया । रिलायंस के आरई की कीमत में यह अबतक की सबसे बड़ी छलांग है। अब तक 11.1 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका है, जिसकी कीमत 2,150 करोड़ आंकी गई है।   

रिलायंस का राइट इश्यू तीन जून को बंद हो रहा है,जबकि आरई में खरीद फरोख्त कल तक की जाएगी। आरई के बंद होने के बाद इनका अंतिम निपटारा किया जायेगा जिसके बाद निवेशक को तीन जून को 1257 रुपये की पहली किस्त का 25 प्रतिशत 314.25 रुपये का भुगतान करना है। आंवटन के बाद और शेयरधारक के खाते में 11 जून तक शेयर क्रेडिट करने के उपरांत 12 जून से आंशिक भुगतान वाले राइट इश्यू में 12 जून से कारोबार शुरू होगा। रिलायंस 15 शेयर पर एक शेयर राइट इश्यू के तहत दे रही है। शेष 75 प्रतिशत में से 25 अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में अदा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *