ब्यूरो,
गोरखनाथ दर्शन के बाद आज सुबह काठमांडू के लिए निकली गोरखपुर केशरवानी परिवहन की बस .रास्ते में हादसे का शिकार
गोरखपुर के केशरवानी परिवहन की बस थी. ड्राइवर का नाम मुस्तफा और कंडक्टर का नाम रामजी दोनों गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. 3 बस की बुकिंग इलाहाबाद से हुई थी. अयोध्या दर्शन के बाद गोरखनाथ दर्शन के बाद महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर से लुम्बनी दर्शन के बाद पोखरा गए थे. वहां से आज सुबह काठमांडू के लिए निकले थे. रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई।