ब्यूरो,
पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय यात्री बस UP 53 FT 7623 नदी में गिरी बस में 40 यात्री सवार थे बचाव कार्य जारी
पांडुरंग यात्रा के नाम से यह यात्रा है, जिसमें महाराष्ट्र के 110 लोग प्रयागराज, अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर गए हुए थे, जिसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जो शेष लोग हैं वह वर्तमान में मुंगलिंग नेपाल में रुके हुए हैं, जिनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है…पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय यात्री बस UP 53 FT 7623, नदी में गिरी बस में 40 यात्री सवार थे बचाव कार्य जारी.