आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
रिक्शा चालक से लूट
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर स्थित दादर पुल पान दरीबा के पास अज्ञात बदमाशों ने बैटरी रिक्शा चालक को मारपीट कर उसके पैसे छीन लिए। बदमाशों ने उसका बैटरी रिक्शा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहगंज नगर के अलीगंज का रहने वाला जियाउल हक पुत्र अबुल हसन बैटरी रिक्शा चलाता है। वह सोमवार को बीबीगंज गया था। वहां से शाहगंज लौटते समय रात में दादर पुल पानदरीबा के पास पहुंचा। आरोप है कि बाइक पर सवार दो लोग आए और उसे मारने पीटने लगे। इन लोगों ने उसके पैसे छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।