आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के जाम से जनता परेशान
जौनपुर। सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज के बगल से एक तरफ सिंगल रोड होने से नागरिक बुरी तरह से परेशान हैं लेकिन प्रशासन इस मामले में आंख मूंदे हुए है। दरअसल सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज के बगल में एक मात्र सिंगल रोड होने से नागरिक परेशान हैं आना जाना एक ही तरफ से होने पर हमेशा जाम लग जाता है खासकर ट्रेन के समय में जाम लगने से लोगों को ट्रेन छूटने का डर रहता है। स्कूल जाने के समय और स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ होने पर हमेशा जाम लग जाता है।
नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में व्यवस्था बनाना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके।