Alok Verma, Jaunpur Beauro,
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत
सरायख्वाजा क्षेत्र के करौदी (कैशरपुर) सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत कैशरपुर गांव में अमित गौतम 23 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बरदह थाना अंतर्गत सोहवली (जगदीशपुर) गांव निवासी अमित गौतम पुत्र स्व लालचंद गौतम सरायख्वाजा थाना अंतर्गत कैशरपुर गांव निवासी श्याम नारायण गौतम रिश्ते में अमित का फूफा लगते थे, के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम भैंस चराने के लिए घर से 5 सौ मीटर दूर धौरइल कंधरापुर रोड पर गया था। शाम 6.30 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। वह भैंस को लेकर घर के लिए चला था कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अमित के माता—पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह 3 भाई—बहन था जिसमें अमित सबसे बड़ा था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधे पर थी।