Alok Verma, Jaunpur Beauro,
ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
अवध केसरी ने पहले ही आगाह किया था प्रशासन को
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे से 100 मीटर दूर जेसीज चौराहे के पास अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा तब हुआ जब वह अपाचे बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी कि अचानक वह सड़क पर गिर गयी जिसके पीछे आ रही ट्रक ने रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपाचे चलाने वाला युवक हल्की बारिश होने के बावजूद बहुत तेज गति से बाइक लेकर जा रहा था। इस पर महिला सहित 3 लोग सवार थे। महिला पीछे बैठी हुई थी जो गाड़ी डिस बैलेंस होने पर अचानक सड़क पर गिर गयी। पीछे से आ रही ट्रक रौंदते हुए आजमगढ़ रोड पर भाग गयी। महिला की ट्रक के पिछले पहिए के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। बता दें कि मृतका रिश्ते में नाती लगने वाले युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर अन्तिम दर्शन के लिये जा रही थी कि हादसे में स्वयं भगवान को प्रिय हो गयीं।