आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर एक रीडिंग लाउंज की स्थापना
वाराणसी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत (National Book Trust of India) द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर, एक रीडिंग लाउंज की स्थापना की गई है।
एयरपोर्ट पर यदि आप के पास समय है, तो बैठ कर किताबों को पढ़ सकते हैं, जो इस डिजिटल युग में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
ये, इस प्रकार का,देश में, शायद पहला प्रयोग है। किसी भी घरेलू, विदेशी एयरपोर्ट पर ऐसा रीडिंग लाउंज नहीं देखा।
निश्चित ही ये बहुत स्वागत योग्य क़दम है।
#NationalBookTrustOfINDIA और उनकी पूरी टीम को इस शानदार पहल के लिए बधाई।