आठ अगस्त को लगेगा रोजगार मेला,रोडवेज ड्राइवरों की होगी भर्ती
निदेशक,प्रशिक्षण एवं सेवायोजन,लखनऊ महोदय के दिशा निर्देश में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत 08 अगस्त 2024 को रोजगार मेला का आयोजन सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। रोजगार मेला प्राइवेट सेक्टर की आधा दर्जन कंपनी के अतिरिक्त उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के जौनपुर डिपो द्वारा भी प्रतिभाग करके इच्छुक पात्रों का चयन किया जायेगा।
जौनपुर डिपो में 32 संविदा ड्राइवर की आवश्यकता है, जिसके लिए उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रोजगार मेला से चयन किया जाएगा। रोडवेज में चालक की योग्यता 8वी पास व 2 वर्ष पुराना हेवी लाइसेंस तथा लंबाई 5 फिट तीन इंच होना चाहिए। इच्छुक योग्य उम्मीदवार रोजगार मेला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं।