आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दहेज के लिए महिला को जमकर मारापीटा
जफराबाद।क्षेत्र के समोपुर गांव निवासी एक महिला को उसके पति ने दहेज में बाइक तथा सिकड़ी नही मिंलने पर सोमवार को जमकर पिट दिया।महिला ने थाने पर जाकर पति के विरुध्द तहरीर दिया।
ऊक्त गांव निवासी सन्दीप सरोज पुत्र कुँवर बहादुर सरोज की शादी आठ दिसम्बर 2021 को वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव निवासी रेनू सरोज से हुई थी।रेनू ने आरोप लगाया कि शादी के तीन वर्ष में मात्र कुछ माह ही वह ससुराल में रह पायी।उसकी एक दो वर्ष की पुत्री भी है।इसके बाद भी उसका पति व ससुराल के अन्य लोग बाइक तथा सिकड़ी के लिए उसे मारते पीटते है।सोमवार को उसे काफी बुरी तरफ से मारा पीटा गुण।जिसकी सूचना रेनू ने अपने मायके के लोगो को दिया।मायके से कुछ लोग आ गए।उनके साथ वह थाने गयी।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने उसके पति व अन्य को थाने बुलवाया।हालांकि के फिलहाल आरोपी फरार है।महिला मायके चली गयी।उसे कल आने को कहा गया।