Alok Verma, Jaunpur Beauro,
विद्युत आपूर्ति ठीक ढ़ग से न होने नगर पंचायत में मचा हाहाकार, विधायक को दिया ज्ञापन
नगर पंचायत में विद्युत आपूर्ति ठीक कराने के लिए विधायक को दिया ज्ञापन
-विद्युत आपूर्ति ठीक ढ़ग से न होने नगर पंचायत में मचा हाहाकार
जौनपुर। मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत कचगांव में विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से न होने के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी से लोग परेशान है। नगरवासियों द्वारा इस विकट समस्या को लेकर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में सोमवार को मल्हनी विधायक लकी यादव को को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने मल्हनी विधायक को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा भीषण कटौती की जा हा रही है, जिससे सभी नगरवासी हाल-बेहाल व परेशान हैं। विद्युत कटौती किसानों के लिए भी समस्या बना हुआ है, जबकि इस समय धान रोपाई का समय चल रहा है। जिलाध्यक्ष ने विधायक से मांग किया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाये ताकि लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके। इस दौरान मनीष कनौजिया, विनय गुप्ता, मुन्ना लाल, धीरज यादव, निलेश मौर्या, राजेश कुमार, विपिन कुमार,गुड्डू शर्मा, आशुतोष मौर्या, रितिक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।