बिजली कटौती से त्रस्त भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Alok Verma, Jaunpur, Beauro,

बिजली कटौती से त्रस्त भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मामला नगर में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से उत्पन्न समस्याओं का

 

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि अहियापुर सब स्टेशन से संचालित विद्युत सप्लाई जिससे नगर के चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार, कोतवाली चौराहा, शाहगंज पड़ाव, जलकल कार्यालय, शकरमण्डी, बड़ी मस्जिद क्षेत्र, सुतहट्टी बाजार के व्यापारी सहित आम जनमानस लाभान्वित होते हैं लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार 10 से 12 घण्टे दिन या रात किसी भी समय विद्युत कटौती की जा रही है। ऐसे में इस समय की भीषण गर्मी में आम जनमानस एवं व्यापारी वर्ग को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आहियापुर सब स्टेशन की अनियमित विद्युत कटौती से जनमानस को पीने का पानी जो जलकर शाहगंज पड़ाव से संचालित होता है, नसीब नहीं हो पा रहा है। साथ ही स्वच्छ जल घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे नगरवासियों में त्राहिमाम मचा हुआ है। सम्बंधित विद्युत अधिकारी को फोन लगाने पर अक्सर मोबाइल स्विच ऑफ आता है। यदि अधिकारी से बात होती है तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता। इसी को लेकर जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि अब इस समस्या से आम जनमानस का धैर्य जवाब दे रहा है। जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। व्यापार मण्डल मांग करता है कि नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र के नगरवासियों एवं व्यापारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अघोषित भीषण विद्युत कटौती को बन्द करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें जिससे नगर में पहले की तरह विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप संचालित हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, रवि अग्रहरि, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अमिताष गुप्ता, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, मनीषदेव, गौराबादशाहपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अजीत सोनकर, धर्मेन्द्र जायसवाल, प्रियांशु साहू, नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल, महामंत्री योगेश साहू, अनिल हरलालका, अजीत सोनकर, राजेंद्र स्वर्णकार, सनी साहू, मो. बिस्मिल्ला, महेश सेठ, राकेश जायसवाल, श्यामजी सेठ सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *