बिहार : एक सप्ताह में दोगुने हो गए कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक सप्ताह में दोगुनी हो गई। 19 मई को बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1519 थी जो कि 27 मई को तीन हजार का आंकड़ा पर कर गयी। वहीं, स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी। 
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से जहानाबाद उतरें पूर्वी चंपारण निवासी एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गयी। मरीज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक का कोरोना जांच किये जाने पर पोजिटिव आया। 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पहले अपडेट में 38 संक्रमित मरीज की पहचान की गई। इनमें  सारण व दरभंगा में 4-4, बेगूसराय में 2, वैशाली व किशनगंज में एक-एक, अररिया में 14, मधेपुरा में 9 और सहरसा में 3 नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही, कोरोना पोजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 3006 हो गई।विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 68 हजार 262 सैम्पलों की जांच हुई है। वहीं, बिहार में अभी कोरोना के 2077 एक्टिव मरीज हैं। जबकि राज्य में 2072 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्य में अबतक 918 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *