भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री आज यानी 27 मई को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने रवि शास्त्री को टि्वटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें बहादुर बताया है। कोहली ने कहा कि कई लोगों को विश्वास होता है जबकि केवल कुछ ही बहादुर हैं।
रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था। रवि शास्त्री अपने मस्तमौला व्यवहार और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं। इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। विराट कोहली के अलावा दूसरे भारतीय क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया के जरिये शास्त्री को जन्मदिन की मुबारकबाद दी हैं।विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत सारे लोग कॉन्फिडेंट होते हैं, लेकिन कुछ ही लोग बहादुर होते हैं। हैप्पी बर्थडे रवि भाई। गॉड ब्लेस।