Alok Verma, Jaunpur Beauro,
संदिग्ध हालात में किशोर लापता
गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर पहेतिया निवासी भगवान दास प्रजापति का 14 वर्षीय पुत्र अंकित प्रजापति 26 मई को घर से बाजार जाने के लिए निकला और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुत्र के घर न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की तथा अनहोनी के आशंका से ग्रस्त पिता भगवानदास द्वारा गौराबादशाहपुर पुलिस से गायब पुत्र को खोजने के गुहार लगाई है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा किशोर की तलाश की जा रही है