गप्पू मौर्या समेत 50 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

गप्पू मौर्या समेत 50 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष ने सपा नेता व सभासद गप्पू मौर्या समेत 50 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है , यह एफआईआर बीते 25 मई की रात में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक डीसीएम गाड़ी में ईवीएम मशीन देखने के बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने व सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के कारण हुई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सपाइयों में हड़कम्प मच गया है।

मालूम हो कि बीते 25 मई को मछ्ली शहर और जौनपुर सीट पर मतदान हुआ , मतदान के बाद मतदान कर्मचारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करवा रहे थे , इसी बीच एक डीसीएम गाड़ी में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को देखते ही सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया , सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस मशीनों के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारी धांधली करने वाले थे, हंगामे की खबर मिलते ही डीएम एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया जांच में पता चला कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के लिए भेजी गई अतिरिक्त मशीन गलती से यहां आ गई हैं ।

इस मामले में सरायख्वाजा के थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने हंगामा करने वाले जगदीश उर्फ गप्पू पुत्र बसन्तु मौर्या सभासद वार्ड बेगमगंज निवासी सम्मोपुर ps कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष , रमेश पुत्र बहादुर मौर्या निवासी चम्बलतारा थाना सरायख्वाजा उम्र करीब 32 वर्ष व करीब 50 लोग अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।

एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 144 CRPC लागू होने के कारण धारा 143/188 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *