आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कितने मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जौनपुर। छठवें चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया , 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाला जायेगा। मतदान के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया जायेगा।
जौनपुर और मछलीशहर सीट पर मतदान के लिए चुनाव आयोग के कड़े प्रबंध किया है। निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है।
जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में है , इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता करेंगे। जिसमे 10 लाख , 26 हजार 234 पुरुष , 9 लाख , 50 हजार 912 महिला और 91 थर्ड जेंडर मतदाता है।
मछलीशहर (सुरक्षित) सीट पर 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे है , इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख, 40 हजार 605 वोटर्स करेंगे। जिसमे 10 लाख 16 हजार 490 पुरुष , 9 लाख 24 हजार 46 महिला और 69 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।