आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या से कायस्थ समाज आक्रोशित, हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
जौनपुर। बदमाशों द्वारा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलियां बरसाकर हत्या से कायस्थ समाज के लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है । सभी कायस्थ संगठन के लोग मर्माहत है। जगह जगह शोकसभा आयोजित हो रही है । बुधवार को कायस्थ समाज जौनपुर के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र जिला प्रशासन को सौप कर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी मुवाबजा दिलाने की मांग की ।
ज्ञात हो की शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शबराहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार व भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिससे मर्माहत कायस्थ समाज के लोगो ने राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। जिसमे आशुतोष के परिवार को नौकरी , बच्चो की पढ़ाई फ्री करने व परिवार वालो को भरण पोषण हेतु 50 लाख रुपया सरकार से दिलाया जाय। हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय। उपरोक्त लिखित मांग पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, दयाल शरण श्रीवास्तव, विपिनेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, डा संजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बंधु उपस्थित रहे।