चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। जफराबाद पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है , आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस और आधा दर्जन मोबाइल व नकदी बरामद हुआ है।
एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह द्वारा आज भोर में समय करीब 03.05 बजे बेलाव घाट पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर 05 शातिर अभियुक्तों को थाना जफराबाद व थाना कोतवाली अन्तर्गत चोरी हुई पांच मोटर साइकिल व 1 तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 06 मोबाइल, 1460 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद तमंचा के आधार पर अभियुक्त विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद जौनपुर विरूद्ध मु0अ0सं0-89/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद जौनपुर।

2.मोहित कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी सूचितपुर मुफ्तीगंज थाना केराकत जौनपुर। 3.अंकित यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सूचितपुर गद्दीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।

4.विनीत राय उर्फ शिवम राय पुत्र अनिल राय निवासी सूचितपर मुफ्तीगंज थाना केराकत जनपद जौनपुर।

5.प्रथम सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज थाना केराकत जनपद जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-

05 चोरी की मोटर साइकिल, 01 नाजायज तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 06 मोबाइल व 1460 रुपया नकद।

आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-57/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

2.मु0अ0सं0-88/204 धारा-379, 411, 413/ 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-86/2024 धारा-379, 411, 413, 414 /419, 420/ 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

4.मु0अ0सं0-190/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

5.मु0अ0सं0-87/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

6.मु0अ0स0-134/22 धारा-379, 411 भादवी थाना केराकत जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *