आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
वृद्ध ने की आत्महत्या
सरायख्वाजा, जौनपुर। वाराणसी—लखनऊ वाया अयोध्या रेलखण्ड पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव निवासी वृद्ध मंगलवार शाम 8 बजे ककोर गहना के पास रेलवे लाइन पर कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन पर शव देखकर भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान जमीन पकड़ी निवासी 65 वर्ष चोलई यादव के रुप में हुई। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि घर से बिना कुछ बताये निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण वृद्ध ट्रेन के सामने खुद पर अपनी जान दे दी।