आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सरायख्वाजा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में धारा 302/201 भादंवि में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 बाँके लाल निषाद निवासी आलमगीरपुर थाना सरायख्वाजा को क्षेत्र के छबीलेपुर चौराहे पर स्थित मन्दिर के किनारे से पकड़ लिया गया। इसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजेश मिश्रा के अलावा हे0का0 अमलेश सिंह, म0का0 शिवानी सिंह एवं म0का0 शिवानी त्रिपाठी शामिल रहे।