ब्यूरो,
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर बेहद आक्रामता के साथ आवाज उठाने वाली स्वाति मालीवाल अपने साथ हुए ‘अपराध’ पर चुप क्यों ?
कुछ समय पहले तक जो स्वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर बेहद आक्रामता के साथ आवाज उठाती थीं, वह खुद अपने साथ हुए ‘अपराध’ पर चुप क्यों हो गईं? दिल्ली पुलिस को कॉल किया, थाने भी पहुंचीं और फिर फोन पर किसी से बात के बाद यह कहकर लौट गईं कि वापस आकर लिखित शिकायत देंगी। सिविल लाइंस थाने में करीब 48 घंटे से उनके लौटने का इंतजार हो रहा है। पुलिस ने भी उनसे संपर्क करने का कई बार प्रयास किया है, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका है। ऐसे में हर तरफ एक ही सवाल है कि आखिर स्वाति की इस चुप्पी का राज क्या है? इस बीच खबर यह भी है कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक में इस मामले में उपलब्ध विकल्पों पर विचार किया है।
करीब 30 घंटे तक चुप्पी के बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को स्वीकार किया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में ‘बदतमीजी और अभद्रता’ की गई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सामने इस बात की गवाही दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष के साथ गलत किया। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका संज्ञान लिया है और सख्त ऐक्शन लेने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सख्त ऐक्शन क्या होगा।
स्वाति मालीवाल को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह सोमवार से ही ट्रेंड कर रही हैं। पूछा जा रहा है कि क्या स्वाति मालीवाल पर किसी तरह का दबाव है? आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि अपने खिलाफ हुई अभद्रता की लिखित शिकायत वह पुलिस से नहीं कर रही हैं। इस बीच मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने आरोप लगाया है कि महिला सांसद के जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अपील की कि मालीवाल को सामने आकर पूरी बात बतानी चाहिए कि उनके साथ क्या-क्या हुआ।