विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मारा, पीड़ित शख्स ने भी विधायक पर जड़ दिया थप्पड़

ब्यूरो,

विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मारा, पीड़ित शख्स ने भी विधायक पर जड़ दिया थप्पड़

आंध्र प्रदेश, गुंटूर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी YSRCP के एक विधायक को मतदान केंद्र पर ही आपा खोते हुए देखा गया। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP के विधायक वीएस शिवकुमार ने एक बूथ पर एक मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पीड़ित शख्स ने भी विधायक पर पलटवार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

यह मामला गुंटूर के एक मतदान केंद्र का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिवकुमार और मतदाता दोनों को एक-दूसरे को मारते हुए देखा जा सकता है। जिस वक्त विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मारा, उस वक्त मतदाता एक कतार में खड़ा था। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि विधायक मतदाता की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर गर्मागरम बहस होती है। इससे आपा खोए विधायक ने मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि मतदाता ने भी बिना देरी किए विधायक पर पलटवार करते हुए उन्हें भी थप्पड़ मार दिया। वीडियो में मतदाता को घूसा मारते हुए भी देखा जा सकता है। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने उस मतदाता के साथ मारपीट की। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। पूनावाला ने इसे मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के विधायक का अहंकार और गुंडागर्दी करार दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए शहजाद पूनावाला ने लिखा, “वीवीआईपी अहंकार और गुंडागर्दी पूरे प्रदर्शन पर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में YSRCP विधायक ए शिवकुमार ने मतदाता को थप्पड़ मारा। तेलंगाना कांग्रेस नेता ने मतदाता को लात मारी। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने एक बार कहा था कि जनता राक्षस है! यदि वे मतदान केंद्र पर मतदाताओं के साथ इस तरह व्यवहार कर रहे हैं तो कल्पना करें कि चुनाव के बाद वे क्या करेंगे। इन पार्टियों और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *