काशी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो 13 मई को,’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का देगा संदेश

ब्यूरो,

 काशी में  पीएम मोदी का भव्य रोड शो 13 मई को, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का देगा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। लंका के बीएचयू गेट पर महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो शुरू होगा, जो काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। भाजपा इसे भव्य बनाने की तैयारी में जुट गई है। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं की रिकार्ड भागीदारी की तैयारी की जा रही है। लंका से विश्वनाथ धाम तक मोदी के स्वागत के लिए 30 प्वाइंट बनाए गए हैं। अपना दल (एस) समेत विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और समुदायों को प्रधानमंत्री के अभिनंदन की जिम्मेदारी दी गई है। इससे सर्व समाज और सभी धर्मों की भागीदारी होगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों के संबंध में बुधवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मोदी के रोड-शो को मेगा शो बनाना है। इसमें एक लघु भारत की झलक दिखनी चाहिए। इससे एक नया ट्रेंड सेट होगा। यह अद्भुत दृश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देगा।

महमूरगंज तुलसी उद्यान में पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सुनील बंसल ने मेगा शो का रोडपैम तैयार किया। उन्होंने बीएचयू मालवीय प्रतिमा से विश्वनाथ धाम तक स्वागत के लिए 11 बीट के साथ उनका एक-एक प्रमुख तय किया। इन प्रमुखों में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हैं। इन 11 बीट के अंतर्गत 10 -10 प्वाइंट होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर बैठकें कर घर-घर जाकर रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दें।

क्षेत्रीय प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि रोड शो के मार्ग पर मदनपुरा में मुस्लिम समाज के लोग प्रधानमंत्री को पगड़ी भेंट करेंगे। इसके अलावा मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाजों के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में मोदी का स्वागत करेंगे। वहां पुष्पवर्षा होगी, ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शंख और डमरू नाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *