ब्यूरो,
केरल राज्यपाल आरिफ खान ने अयोध्या में भगवान राम के समक्ष नवाया शीश, कहा श्रीराम की पूजा करना गर्व की बात
आरिफ खान ने कहा, ‘मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं। जो भावना उस समय थी, वही आज भी है। मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं। …अयोध्या आना और श्रीराम की पूजा करना गर्व की बात है।’
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर में गए और वहां भगवान राम के समक्ष शीश नवाया और प्रार्थना की। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थित मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश-दुनिया के हजारों गणमान्य मौजूद रहे थे।
बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंचे खान ने राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में गए और विशेष प्रार्थना की तथा भगवान राम के सामने शीश नवाया। खान ने कहा, ‘मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं। जो भावना उस समय थी, वही आज भी है। मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं। यह हमारे लिए सिर्फ खुशी की बात नहीं है, बल्कि अयोध्या आना और श्रीराम की पूजा करना गर्व की बात है।’
केरल राज्यपाल के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें खान ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के बीच मंदिर के अंदर भगवान की प्रतिमा के सामने शीश नवाते और प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय तथा ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मश्रिा भी उपस्थित थे।