आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
लू में हाइड्रेशन का ध्यान रखें, जिन मरीजों को किडनी की थोड़ी बहुत समस्या है लू तापलहरी (हीट स्ट्रोक) के कारण अचानक से किडनी फेल हो सकती है,
इसके लिये मरीज अपने यूरिन की संख्या व मात्रा पर ध्यान दे,पर्याप्त तरल ले,अनावश्यक तेज धूप में बाहर न जाये,कम पानी पीने से थोड़ी बहुत धूप में भी ये समस्या हो सकती है,
3से4 घण्टे में एक बार यूरिन होना पर्याप्त हाइड्रेशन की पहचान है,