llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

Alok Bajpai (Astrologer, Numerologist Palmlst)

🕉 देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌। रूपं देहिजयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥
अर्थातः शरण में आए हुए दीनों एवं पीडि़तों की रक्षा में संलग्न रहने वाली तथा सब की पीड़ा दूर करने वाली नारायणी देवी! तुम्हें नमस्कार है।

✍️llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
संवत्सर वास -: वैश्य के घर
संवत्सर वाहन-: बैल
🌕सूर्य उत्तरायन, ऋतु-: ग्रीष्म
सूर्य उदय : प्रातः 5/39
सूर्य अस्त : सायं 6/56
📺 वैशाख मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि

7/5/2024, दिन मंगलवार

🌕 चंद्रमा-: मेष राशि में

🥳राशि स्वामी-: मंगल

🌱 आज का नक्षत्र-: अश्विनी दोपहर 3/32 तक उसके बाद भरणी

💓 नक्षत्र स्वामी – : केतु/शुक्र

💥 चन्द्रमा का नक्षत्र प्रवेश
प्रात: 4/38 से अश्विनी नक्षत्र चरण 3 में
10/05 से अश्विनी नक्षत्र चरण 4 में
दोपहर 3/32 से भरणी नक्षत्र चरण 1 में
रात्रि 9/02 से भरणी नक्षत्र चरण 2 में

🔥 योग -: आयुष्मान

🪴 पितृ कर्म अमावस, श्री टैगोर जयंती, गन्डमूल दोपहर 3/32 तक

♻️ शुभ दिशाएँ-: दक्षिण-पूर्व
♻️ दिशा शूल -: उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर गुड खाकर प्रस्थान करें

आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: मेष राशि भरणी नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शुक्र) रात्रि 8/19 से चरण 4 में
🛑मंगल -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🌱 बुद्ध -: मीन राशि रेवती नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🌕गुरु-: वृष राशि कृत्तिका नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
💃 शुक्र (अस्त)-: मेष राशि भरणी नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शुक्र)
🌊 शनि (अस्त)-: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 1 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि रेवती नक्षत्र चरण -1 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -3 (नक्षत्र स्वामी चंद्र)

🤬राहु काल -: दोपहर 3/39 से सायं 5/19 बजे तक शुभ कार्य या नया व्यापार न करें

🌟दैनिक लग्न सारणी
प्रात: 6/04 तक मेष
8/59 तक वृष
10/13 तक मिथुन
दोपहर 12/34 तक कर्क
2/51 तक सिंह
सायं 5/08 तक कन्या
7/26 तक तुला
रात्रि 9/45 तक वृश्चिक
11/49 तक धनु
1/32 तक मकर
3/00 तक कुम्भ
4/24 तक मीन
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *