ब्यूरो,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविशील्ड पर सरकार को घेरा,कहा कि पार्टी ने लोगों की हत्या का षड्यंत्र रचा, जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविशील्ड पर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि सत्ताधारी दल ने वैक्सीन की कंपनी से चंदा लेकर जनता की जान की बाजी लगाई है। उन्होंने कहा कि उनका शक और डर सही साबित हुआ है। सबको वैक्सीन लगवा दी। इसी के साथ ही अखिलेश ने कोविशील्ड मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों की हत्या का षड्यंत्र रचा है।