महागठबंधन की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

ब्यूरो,

महागठबंधन की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव महागठबंधन की चुनावी रैली में भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाते नजर आए हैं। मोदी का यह ऑडियो उनके पहले के चुनावी भाषणों का संकलन है जिसमें वो महंगाई और जनता की दूसरी समस्याओं से लेकर बिहार के विशेष पैकेज पर बात करते सुने जा सकते हैं। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की छांव से बाहर निकलकर लोकसभा चुनाव में अकेले पूरे बिहार में घूम-घूमकर भाजपा, जेडीयू, लोजपा और एनडीए के दूसरे दलों से लोहा लेते दिख रहे तेजस्वी यादव मोदी के ही पुराने भाषणों को हथियार बना रहे हैं।

तेजस्वी ने बुधवार को ऐसा ही एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करके लिखा- “प्रधानमंत्री द्वारा 10 वर्षों में किए गए वादे अब जनता स्पीकर पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया कि अब समेटे नहीं सिमट पा रहा है।” तेजस्वी ने लिखा है कि कल चुनावी सभा में एक साथी ने ब्लूटूथ स्पीकर लाकर दिया। इस स्पीकर में मोदी का पुराना भाषण है जिसे वो मंच पर लगे माइक के जरिए रैली में मौजूद लोगों को सुनाते हैं।

मोदी भाषण में कह रहे हैं- अगर इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई का म बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। इनका अहंकार इतना है। महंगाई के लिए एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं। मरते हो तो मरो, आपका नसीब। गरीब के घर में चूल्हा नहीं जलता है, बच्चा रात-रात रोता है, मां आंसू पीकर सोती है और देश के नेताओं को गरीब की परवाह तक नहीं है। वोट करने जाएं तो घर में जो गैस सिलेंडर है, उसको नमस्कार करके जाइए। गैस सिलेंडर छीन लिया इन लोगों ने। और गैस जिस प्रकार से महंगा कर दिया है, याद करके जाइए।

मोदी आगे कहते हैं- मैं आज वादा करता हूं, दिल्ली सरकार सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देगी। स्पेशल स्टेट्स की बात हो, स्पेशल अटेंशन की बात हो, जो भी करने की आवश्यकता होगी, दिल्ली में आने वाली नई सरकार की ये प्राथमिकता होगी। ऑडियो में आगे मोदी के नोटबंदी पर भाषण का अंश है कि- मैंने देश से पचास दिन मांगे हैं। अगर 30 दिसंबर के बाद, कोई मेरी कमी रह जाए, कोई मेरी गलती निकल जाए, कोई मेरा गलत इरादा निकल जाए, आप जिस चौराहे पर मुझे खड़ा करेंगे, मैं खड़ा होकर देश जो सजा देगा वो भुगतने को तैयार हूं।

बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी काफी सक्रिय हैं। चुनाव की घोषणा के बाद मोदी का राज्य में चार बार दौरा हो चुका है। इस दौरान वो जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर सीट पर लोजपा, भाजपा, हम और जेडीयू के कैंडिडेट के लिए वोट मांग चुके हैं। प्रधानमंत्री 4 मई को पांचवीं बार बिहार आ रहे हैं जब वो दरभंगा में भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के समर्थन में रैली करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *