MBBS छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

ब्यूरो,

MBBS छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। जहां दोस्त के साथ घूमने निकली एमबीबीएस की छात्रा का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात छात्रा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई वहीं मृतका के दोस्त को हिरासत में लिया।

औरैया जिले की टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले राहुल चौहान की बेटी कृतिका चौहान मंसूरपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी। गुरुवार देर रात हॉस्टल में हुई हेड काउंटिंग के दौरान वह लापता मिली। हॉस्टल के स्टाफ ने काफी देर तक छात्रा की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उधर, इस मामले की सूचना मंसूरपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को हॉस्टल के पीछे जा रही रेलवे फ्रंट कॉरिडोर की रेलवे लाइन से बरामद कर लिया। आशंका व्यक्त की गई है कि छात्रा की ट्रेन के टक्कर से मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन शुक्रवार सुबह मंसूरपुर थाने पहुंच गए।

इस मामले में  एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति का कहना है कि छात्रा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ ही हॉस्टल के बाहर गई थी। फिलहाल, छात्र से पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *