ब्यूरो,
बिहार: बीजेपी नेता के बेटे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या, तेजाब से जलाया चेहरा
बिहार के बेगूसराय में बीजेपी नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने अपहरण के बाद उसके चेहरे को तेजाब से जलाया, फिर शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिया।
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के बेगूसराय में बीजेपी नेता के बेटे की अपहरण के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुनावी माहौल में बढ़ते क्राइम से बेगूसराय एक बार फिर से कराहने लगा है। बेखौफ बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला दिल दहलाने वाला है जहां बदमाशों ने एक बीजेपी नेता के बेटे का अगवा कर लिया। उसके चेहरे पर तेजाब डालकर मार डाला। उसके बाद शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिया गया।
मृतक की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह पूर्व सैनिक कौशल कुमार का 21 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार के रूप में हुई है। युवक का शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सदर अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
रोते बिलखते परिजन ने बताया कि अंगद कुमार 24 अप्रैल की शाम से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो बीजेपी नेता ने बेटे की गुमशुदगी का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया था। एसपी को भी घटना की जानकारी दी गई थी। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अंगद की तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार सुबह लोगों ने उसका शव गंगा नदी के किनारे चकोर घाट पर देखा। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बेटे का शव देखकर बीजेपी नेता और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इसके एक दिन पहले पटना में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुनपुन इलाके में जेडीयू नेता सौरभ कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। शादी समारोह से लौटने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले पर सूबे का सियासी पारा पहले से गर्माया हुआ है। अब बेगूसराय में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या से और उबाल आ सकता है।