ब्यूरो,
पोलिंग बूथ में पूर्व सीएम बघेल के साथ धक्का–मुक्की, मुर्दाबाद के नारों के साथ पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप
दूसरे चरण के मतदान में आज छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच राजनंदगांव लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के टेडेसरा बूथ पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की हुई है। इसके बाद भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है की पोलिंग बूथ पर वह व्यवस्था देख रहे थे तभी अचानक भाजपा के लोगों ने उन्हें बूथ में जाने से रोका और धक्का मुक्की की है। इस दौरान पोलिंग बूथ में ही भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए हैं। इसके बाद भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए पंडरिया में पुलिस द्वारा लोगों को धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा के दूसरे चरण को मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव सीट के साथ महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच राजनांदगांव लोकसभा सेट जहां से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं वहां खुद बघेल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा झूम झटकी की खबरें सामने आ रहे हैं। इस तरह की खबरों के बाद खुद भूपेश बघेल मीडिया से चर्चा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है भूपेश बघेल ने कहा कि आज प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। लेकिन उन्होंने मतदान के दौरान कुछ जगहों पर भाजपा के लोगों के द्वारा अशांति फैलाने का आरोप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं भूपेश बघेल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडरिया में पुलिस वाले ही धमकाने चमकाने का काम कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि टेडेसरा में मुझे रोका गया, मैं प्रत्याशी के रूप में टेडेसरा पोलिंग बूथ में व्यवस्था देखने के लिए पहुंचा था। लेकिन वहां पहुंचते ही भाजपा के लोगों ने मुझे मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि अंदर जाने की जब मैं बात की तब बीजेपी के लोग नारेबाजी करते हुए धक्का मुक्की करने पर उतारू हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग से की है।